HomeUncategorizedफ्रांस में बेकाबू हुई हिंसा, राष्ट्रपति मैक्रों कर सकते है आपातकाल...

फ्रांस में बेकाबू हुई हिंसा, राष्ट्रपति मैक्रों कर सकते है आपातकाल की घोषणा

मिरर मीडिया : 17 वर्षीय किशोर की पुलिस फायरिंग में मौत के बाद फ्रांस में दंगे जैसे हालत उत्पन्न हो गए है । घटना के चौथे दिन भी फ्रांस में हिंसा का भयावक रूप देखने को मिला । फ़्रांस के ज्यादातर शहरों और कस्बों में तोडफोड़, आगज़नी के अलावे लूटपाट की घटनाएं सामने आई।
बता दें की इस हिंसा में मुख्य रूप से थानों और पुलिस वाहनों को निशाना बनाया जा रहा है। अब तक 249 पुलिसकर्मियों की घायल होने की खबर सामने आई है।

पुलिस बल ने भी बड़ी कार्यवाही करते हुए हिंसा करने वाले लगभग 875 लोगो को गिरफ्तार किया है ।
वहीं स्थिति बिगड़ती देख फ्रांस सरकार ने आपातकाल लगाने के संकेत दिए है। इसी बीच सरकार ने शुक्रवार को रात नौ बजे से पूरे फ्रांस में बसों और ट्राम की आवाजाही रोक दी है।
ज्ञातव्य है कि मंगलवार को पेरिस के उपनगर नैटेरे में कार चला रहे नाइजीरिया मोरक्को मूल के किशोर नाहेल को पुलिस ने रोका था और कहासुनी के बाद गोली मार दी थी। इस घटना के बाद वर्षों से नस्ली भेदभाव झेल रहे गरीब और मध्यवर्गीय लोगों में पुलिस के खिलाफ़ गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने तोड़फोड़ व आगजनी शुरु कर दी। हिंसा के महज चार दिनों में ही हजारों करोड़ रुपय की संपत्ति का नुकसान हो चुका है।

Most Popular