मिरर मीडिया : पिछले दिनों निरसा थाना क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए करीब 5 लाख 53 हजार सीएफटी बालू जब्त किया गया था। जिसके बाद जब्त किए गए बालूओं का उपायुक्त के देखरेख में नीलामी किया जाना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि एसडीएम, माइनिंग डिपार्टमेंट के पदाधिकारी, संबंधित सीओ और पुलिस की टीम द्वारा छापेमारी की गई थी और काफी मात्रा में बालू जब्त की गई थी। जो भी साक्ष्य मिले उसके आधार पर कुछ लोगों पर एफआईआर भी दर्ज किया गया है।

बता दे कि कुछ दिनों पहले एसडीएम के नेतृत्व में निरसा स्थित बेजडा़घाट में निरीक्षण किया गया था एवं अवैध बालू पाए जाने के बाद करीब 5 लाख 53000 सीएफटी बालू को जप्त कर स्थानीय थानेदार को जिम्मेनामा बना कर दिया गया था। साथ ही 8 लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। वही उपायुक्त ने यह भी बताया कि लागातार जिले में बालू चोरी की घटना सामने आ रही थी। कार्रवाई के दौरान यह भी सामने आया कि जितने भी बालू घाटों से बालू निकाला जा रहा है सभी अवैध है। लगातार कार्रवाई कर जिले में अवैध बालू खनन पर अंकुश लगाने का काम किया जा रहा है।