मानसून को लेकर सफाई कार्यो में कोताही नहीं करने का सख्त निर्देश, शिकायत के 24 घंटे के अंदर एरिया क्लियर नहीं तो कार्रवाई

जमशेदपुर : कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने सभी सफाई संवेदको के साथ बैठक कर साफ सफाई से संबंधित कार्यों का जायजा लिया। मानसून व बरसात को देखते हुए सफाई कार्यो में कोताही नहीं करने का सख्त निर्देश दिए गए। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी रखकर सफाई कार्यों को करवाया जाए। सफाई कार्यों में लगाए गए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी नहीं पाए जाने पर उस संवेदक पर करवाई किया जाएगा। सफाई संवेदको को सफाई कर्मियों के पीएफ और ईएसआई नियमानुसार कटौती करने संबंधी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही ससमय सफाई कर्मियों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी देने का निर्देश दिया गया। सफाई संबंधी प्राप्त शिकायत के आधार पर 24 घंटे के भीतर उस क्षेत्र को सफाई कार्य कराकर क्लियर कराने का निर्देश दिया गया। डोर टू डोर सफाई कार्य, कचरा उठाव, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव आदि कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार को प्राप्त शिकायत के आधार पर व वार्ड वाइज सफाई कार्यो का देखरेख करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए।

Share This News

Latest Articles