HomeधनबादDhanbadBBMKU परिषर से लेकर सड़क तक चला छात्रों का हंगामा : कुलपति...

BBMKU परिषर से लेकर सड़क तक चला छात्रों का हंगामा : कुलपति ने कहा फेल हुए सभी छात्रों को कर दिया जाएगा प्रोमोट लेकिन देनी होगी दुबारा परीक्षा

मिरर मीडिया : परिणाम में गड़बड़ी के विरोध में
BBMKU छात्रों का हंगामा सोमवार को बीबीएमकेयू परिषर के बाद सड़क पर देखने को मिला जहां छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम कर दी। जिसके कारण बेकारबांध मोड़ के पास दोनों तरफ से जाम लग गई, सड़क जाम से मुक्ति दिलाने हेतु अंचल अधिकारी प्रशांत लायक ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र कुलपति से बात करने की जिद पर अड़े थे।

इस दौरान एनएसयूआई छात्र संगठन और एबीवीपीछात्र संगठन के नेता भी मौके पर पहुंचे और छात्रो के समर्थन में खडे हो गए। सभी छात्र अंचल अधिकारी प्रशांत लायक को घेर कर अपनी बात रखते हुए न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे। सीओ ने कुलपति के साथ वार्ता का आश्वाशन दिया जिसके बाद छात्र के साथ सीओ भी BBMKU परिसर पहुंचे।

छात्रों का कहना था कि जानबूझकर उन्हें फेल किया गया है उनकी कॉपी की जांच की जाए। काफी हो-हल्ला के बाद कुलपति और छात्र नेता सहित कुछ अन्य छात्रों के साथ सीओ की मौजूदगी में एक बैठक हुई जहां सभी छात्रों की कॉपियों की जांच की गई और उन्हें संतुष्ट किया गया कि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं की गई है।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बीबीएमकेयू कुलपति सुखदेव भाई ने बताया कि छात्रों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं हुआ है छात्र नेता की मौजूदगी में सभी के पेपर को दिखा दिया गया है। फेल हुए सभी छात्रों को प्रोमोट कर दिया जाएगा लेकिन दुबारा परीक्षा देनी होगी।

हालांकि छात्र संगठनों के साथ सीओ के समक्ष विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी आरोपों का पटाक्षेप करते हुए जिस प्रकार से साक्ष्य के साथ अपनी बातों को रखा है ऐसे में यह उम्मीद जताई जा सकती है कि छात्र संतुष्ट हो गए हालांकि अब छात्र कितना संतुष्ट हो पाए है और उनका अगला कदम क्या होगा यह देखना होगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular