HomeUncategorizedG–20 सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन होंगे शामिल,कोरोना की रिपोर्ट आई नेगटिव

G–20 सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन होंगे शामिल,कोरोना की रिपोर्ट आई नेगटिव

विदेश : भारत में हो रहे G-20 में अलग-अलग देशों के राष्ट्रअध्यक्ष आने वाले हैं। मेहमानों की लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी शामिल हैं। मालूम हो कि राष्ट्रपति बाइडन को लेकर संशय बना हुआ था कि वह आएंगे या नहीं क्योंकि उनकी पत्नी और प्रथम महिला जिल बाइडन कोरोना संक्रमित चल रहीं हैं। इन सब खबरों के बीच व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडन ने कोरोना की जांच कराई थी और उनकी रिपोर्ट नेगटिव आई है।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है और वह जी–20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को भारत जाएंगे तथा इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जी –20 सम्मेलन के लिए अपनी भारत यात्रा और वियतनाम यात्रा के दौरान रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के कोविड -19 दिशानिर्देशों का पालन करेंगे।

व्हाइट हाउस ने प्रेसीडेंट बाइडन के लिए मंगलवार को यह घोषणा 72 वर्षीय प्रथम महिला जिल बिडेन के सोमवार को कोविड -19 के पॉजिटिव टेस्ट रिपोर्ट के बाद आई। राष्ट्रपति बाइडन (80 वर्षीय) का उनकी पत्नी के पॉजिटिव टेस्ट के बाद सोमवार और मंगलवार को वायरस के लिए परीक्षण किया गया था, लेकिन राष्ट्रपति बाइडन के कोरोना परिणाम नकारात्मक थे।

Most Popular