डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही लगभग छह करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। इन मतदाताओं ने मेल के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से वोट डालकर अपनी पसंद जाहिर कर दी है। इस बार अमेरिकी मतदाता रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक प्रत्याशी कमला हैरिस के बीच किसी एक को अपना अगला राष्ट्रपति चुनेंगे। हालांकि, मेल के जरिए हुई वोटिंग के कारण चुनाव परिणामों में देरी की संभावना जताई जा रही है।
जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना में कांटे की टक्कर
सर्वेक्षण के अनुसार जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना जैसे राज्यों में ट्रंप और हैरिस के बीच बेहद नजदीकी मुकाबला है। जॉर्जिया में ट्रंप को 48% और हैरिस को 47% मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है। वहीं उत्तरी कैरोलिना में कमला हैरिस 48% समर्थन के साथ मामूली बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि ट्रंप को 47% वोटर समर्थन दे रहे हैं। इन दोनों राज्यों में महज 1% का अंतर दोनों प्रत्याशियों के बीच रोमांचक मुकाबले को दर्शाता है।
अश्वेत स्नातक मतदाता हैं बंटे हुए
जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना में अश्वेत स्नातक मतदाता भी बंटे हुए दिखाई दे रहे हैं। उत्तरी कैरोलिना में 50% स्नातक मतदाता हैरिस के साथ हैं, जबकि जॉर्जिया में यह आंकड़ा 46% है। वहीं, ट्रंप को उत्तरी कैरोलिना में 47% और जॉर्जिया में 48% स्नातक मतदाताओं का समर्थन मिल रहा है।
2020 की ऐतिहासिक जीत को दोहराने की चुनौती
2008 में उत्तरी कैरोलिना में बराक ओबामा को जीत मिली थी, परंतु उसके बाद पिछले तीन चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी का दबदबा रहा। 2020 के चुनाव में भी ट्रंप ने यहां जो बाइडन को हराया था। जॉर्जिया में 2020 में बाइडन ने ट्रंप को एक प्रतिशत से कम के अंतर से हराकर 1992 के बाद पहली बार डेमोक्रेट पार्टी को जीत दिलाई थी, जो ऐतिहासिक मानी जाती है।
कमला हैरिस को भारतीय-अमेरिकी समुदाय का कम समर्थन
एक सर्वेक्षण के अनुसार भारतीय अमेरिकी मतदाताओं का समर्थन इस बार कमला हैरिस के प्रति उत्साही नहीं है। कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि हैरिस को बाइडन की तुलना में कम भारतीय-अमेरिकी वोट मिलने की संभावना है, जबकि भारतीय-अमेरिकी समुदाय डेमोक्रेटिक पार्टी के परंपरागत समर्थक माने जाते हैं।
चुनाव परिणामों में देरी की संभावना
मेल के जरिए मतदान होने के कारण इस बार चुनाव परिणामों में देरी की आशंका है।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।