लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए करें प्रोत्साहित : विभा पांडेय

Anupam Kumar
4 Min Read

जमशेदपुर। करीम सिटी कॉलेज के ऑडिटोरियम में करीम सिटी कॉलेज तथा मास्टर सॉफ्टवेयर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय शैक्षणिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हन विश्वविद्यालय चाईबासा कुलपति डॉ (प्रो) गंगाधर पंडा तथा सम्मानित अतिथि के रूप में डॉ विभा पांडे (डिप्टी डायरेक्टर एंड स्टेट नोडल ऑफिसर, रूसा, डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, झारखंड सरकार) उपस्थित हुए तथा कोल्हान विश्वविद्यालय के तहत आने वाले सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य तथा प्राध्यापक शामिल होकर लाभान्वित हुए। इस संगोष्ठी के लिए “परिणाम पर आधारित शिक्षा का सत्यापन”, “डाटा प्रबंधन”, “उच्च शिक्षा प्रवृत्तियाँ तथा भविष्य” और “बौद्धिक संपदा अधिकार” जैसे प्रमुख बिंदुओं पर विचार रखे गए। डॉ विभा पांडे ने अपने संबोधन में उच्च शिक्षा को बेहतर और कारगर बनाने के संबंध में विस्तार पूर्वक अपने विचार रखे। जिसमें शिक्षण व्यवस्था से लेकर कैंपस को सुविधाजनक और आकर्षक बनाने, लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने, आर्थिक स्थिति से कमजोर विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति, शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी की स्थिति बेहतर करने, अपने पाठ्यक्रम को स्थानीय भाषाओं में अनुवाद करने तथा शिक्षा के वातावरण को भय मुक्त बनाने जैसे 17 बिंदुओं पर बात की। उनके बाद मुख्य अतिथि उप कुलपति महोदय का संबोधन हुआ। उन्होंने अपने वक्तव्य में सबसे पहले अपने विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय के मातहत आने वाले तमाम महाविद्यालयों के प्राचार्य तथा प्राध्यापकों की प्रशंसा करते हुए नैक प्रत्यायन के विषय पर विस्तार से अपने विचार रखे तथा अपने अनुभवों को साझा किया। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि जो महाविद्यालय नैक निरीक्षण से नहीं गुजरेगा, भविष्य में उसका बाकी रहना शायद संभव नहीं हो पाए। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि हमारे विश्वविद्यालय से संबंधित लगभग सभी महाविद्यालय नैक से गुजर चुके हैं बल्कि कई महाविद्यालय नैक के दूसरे साइकिल तथा तीसरे साइकिल को भी पार कर चुके हैं और अच्छा ग्रेड प्राप्त कर चुके हैं। उसके बाद उन्होंने नैक की शर्तों पर बात करते हुए माइनर तथा मेजर प्रोजेक्ट, शैक्षणिक तथा सह-शैक्षणिक गतिविधियों, शोध तथा प्रकाशन और सामाजिक गतिविधियों जैसे मुख्य बिंदुओं पर कार्यरत होकर हमारे हर महाविद्यालय को महाविद्यालयों की अग्रिम सूची में लाने का प्रयास करना है। आज के इस कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने स्वागत भाषण दिया और मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के साथ-साथ विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए प्राचार्य तथा शिक्षकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मास्टर सॉफ्ट से आए हुए मुस्ताक अहमद ने किया। प्रातः 9:30 से इस कार्यक्रम के लिए पंजीयन प्रारंभ हुआ। भोजनावकाश के बाद कार्यक्रम का दूसरा सत्र प्रारंभ हुआ जो तकनीकी सत्र रहा। कार्यक्रम 4:30 बजे तक चला। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी शिक्षक को को प्रमाण पत्र दिए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में करीम सिटी कॉलेज के साहित्यिक तथा सांस्कृतिक संस्था ‘स्पार्क’ तथा एनसीसी का बड़ा योगदान रहा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *