बैक टू स्कूल के तहर 955 विद्यार्थियों की हुई स्कूल वापसी
1 min read
जमशेदपुर। पूरे राज्य में रुआर ( बैक टू स्कूल) योजना चलाई जा रही है।इस के तहत अब तक 955 विद्यार्थियों के घर वापसी हो गई है। पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 1074 विद्यार्थियों का बैक टू स्कूल योजना के तहत लक्ष्य रखा गया था अब तक जिले के 90% ड्रॉपआउट विद्यार्थियों की वापसी हो गई है। स्कूलों में पांच से 18 आयुवर्ग के छात्र-छात्राओं को वापस लाने और नियमित उपस्थिति बनाए रखने के लिए बैक टू स्कूल कैंपेन की शुरुआत की गई थी। इस योजना में वैसे बच्चे जो कोविड महामारी के दौरान ड्रॉप आउट हो गए थे और वैसे बच्चे जो कोविड से पहले से भी शिक्षा से दूर थे उन सभी छात्रों को वापस शिक्षा मुख्यधारा से जोड़ने के लिए यह अभियान चलाया गया था। इस अभियान के जरिए वापस आए विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर को जांचा जाएगा। जिसके आधार पर उन विद्यार्थियों को अलग ग्रुप में बैठकर विशेष कक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों को उनके बेसिक जानकारी के आधार पर अगले सेशन में कक्षा में नामांकन करवाया जाएगा। वही बाकी बचे विद्यार्थियों के लिए भी विभाग की ओर से एक बार फिर से यह योजना चलाई जाएगी बोर्ड परीक्षा के बाद इस योजना के तहत बाकी बचे विद्यार्थियों को भी स्कूल में नामांकन करवाने के लिए चैंपियन चलाया जाएगा। आउट ऑफ स्कूल बच्चों समेत अन्य को चिह्नित कर डहर ऐप से चिह्नित कर नामांकन सुनिश्चित करने को कहा गया है।