HomeJharkhand Newsनिर्वाचन कार्य के सफल संचालन को लेकर पुलिस पदाधिकारी व बल की...

निर्वाचन कार्य के सफल संचालन को लेकर पुलिस पदाधिकारी व बल की रहेगी तैनाती, सुरक्षा व्यवस्था के सभी पहलुओं पर रखी जाएगी नजर


जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचन की तैयारियों से संबंधित जुड़े वाहन कोषांग कार्मिक कोषांग सामग्री कोषांग मतपत्र कोषांग आदि कोषांगों से संबंधित विषय की समीक्षा की गई। बैठक में पंचायत चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण के लिए दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकरी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति को लेकर विमर्श किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) द्वारा कलस्टर व बूथों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होने कहा कि मतदान से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें। ताकि मतदान के दिन मतदान कर्मियों व मतदाताओं को किसी तरह का कोई परेशानी नहीं हो। कलस्टर में पेयजल, शौचालय, बिजली व्यवस्था, गर्मी को देखते हुए पंखा, बेड आदि की समुचित व्यवस्था करने के निदेश दिए। वाहन कोषांग की समीक्षा में वाहन के उपलब्धता के बारे में जानकारी ली गयी। कार्मिक कोषांग की समीक्षा में पोलिंग पार्टी की नियुक्ति पत्र व डिस्पैच,
समाग्री कोषांग की समीक्षा में मतदान के लिए स्टैचरी व नन र्स्टचरी पैकेट की जानकारी ली गयी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतपत्र कोषांग के संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी से जानकारी मांगी गई कि प्रथम चरण के मतदान के लिए मतपत्र के विखंडी करण की स्थिति जानकारी ली गयी। जिस पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि अब तक प्राप्त मतपत्रों का विखंडी करण कर लिया गया है तथा उसे सुरक्षित तरीके से रख दिया गया है। भीषण गर्मी के मद्देनजर मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति के साथ पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पैकेट, आवश्यक दवाइयां, वाहन टैग करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया गया।

Most Popular