Homeरांचीबुधवार को फिर पूजा सिंघल पहुंची ED कार्यालय : तीखे सवालों के...

बुधवार को फिर पूजा सिंघल पहुंची ED कार्यालय : तीखे सवालों के साथ आज फिर होगी पूछताछ

मिरर मीडिया : मंगलवार को गहन और तीखे सवालों द्वारा पूछताछ के बाद दूसरे दिन बुधवार को फिर IAS अधिकारी पूजा सिंघल ED दफ्तर पहुंची। ED के अधिकारी आज भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों पर फिर से तीखे सवाल करेंगे। आपको बता दें कि पहले दिन 9 घंटे तक चली पूछताछ में पूजा सिंघल ये जवाब नहीं दे पाई कि DC रहते उनके खाते में 1.43 करोड़ रुपए कहां से आए।

गौरतलब है कि मनरेगा घोटाले के वक्त पूजा सिंघल ही खूंटी की तत्कालीन उपायुक्त के पद पर आसीन थी। तब मनरेगा की योजनाओं में 18.06 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था। हालांकि पूछताछ में ED से पूजा सिंघल ने कहा- कि इस मामले में उन्हें क्लीन चिट मिल चुका है। सिंघल ने ईडी के अधिकारियों को बताया कि उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक जांच समिति गठित की थी।

वहीं जवाब की कॉपी राज्य सरकार से लेकर देखी जा सकती है। इस बाबत आईएएस के CA सुमन सिंह भी ED कार्यालय में मौजूद थें। बता दें कि CA के घर से 19.31 करोड़ रुपये कैश मिले थे। जिसे गिनने के लिए ED को तीन तीन मशीन को लगाना पड़ा था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular