Bihar: NEET छात्रा के परिवार से मिले विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम के सामने बिलख पड़ी मां

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार की राजधानी पटना में नीट छात्रा की मौत के मामले में प्रदेश का सियासी पारा गर्म है। विपक्षी दल लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस बीच मंगलवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जहानाबाद जाकर नीट छात्रा के परिवार से मुलाकात की। परिजनों से मिलकर विजय सिन्हा ने न्याय का भरोसा दिलाया।

मंगलवार शाम को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा खुद पीड़िता के गांव पटियावां (जहानाबाद) पहुंचे, जहां परिवार से मुलाकात के दौरान भावुक माहौल बन गया। जैसे ही उपमुख्यमंत्री पीड़िता के घर पहुंचे, उसकी मां फूट-फूटकर रोने लगीं और न्याय की गुहार लगाई।

मां ने SIT पर लगाया गंभीर आरोप

पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि पुलिस और SIT टीम जांच के नाम पर परिवार को परेशान कर रही है। मां ने बताया कि पहले टीम दिन में बार-बार घर आती थी, लेकिन अब वे रात में भी दबाव बना रहे हैं। रिश्तेदारों को भी नहीं बख्शा जा रहा है, जिससे पूरे परिवार को बहुत ज्यादा मानसिक तनाव हो रहा है। मां ने साफ कहा कि उन्हें सिर्फ आश्वासन नहीं चाहिए, बल्कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

परिवार को दिया न्याय का भरोसा

पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, “यह सिर्फ एक बेटी का नहीं बिहार की अस्मिता का सवाल है। सुशासन के राज में जिन्होंने भी ऐसा काम किया है, उन्हें पक्की सजा मिलेगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए हर पहलू की गहन और निष्पक्ष जांच की जा रही है”।

लापरवाह और गैरजिम्मेदार अधिकारियों को चेताया

एक सवाल के जवाब में विजय कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि निचले पदाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, इसलिए दो-दो पदाधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। ऐसे लापरवाह, गैरजिम्मेदार लोग इससे सबक लें। घटनाएं होती हैं तो उसकी गंभीरता की त्वरित गति से जांच होनी चाहिए और एक्शन होना चाहिए। सरकार गंभीरता के साथ सत्यता जानने में लगी है।

डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट

डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा कि “जहानाबाद में गांव की बेटी की शंभू गर्ल्स हॉस्टल में हुई दुखद मृत्यु के मामले में पीड़ित परिवार से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया एवं सरकार की ओर से पूर्ण न्याय का भरोसा दिलाया। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि इस घटना में किसी भी दोषी को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। चाहे इस दुखद प्रकरण के लिए जिम्मेदार व्यक्ति कितने भी रसूखदार क्यों न हों, पुष्टि होने पर उसके विरुद्ध सरकार कठोरतम कार्रवाई करेगी”। विजय सिन्हा ने इस मामले में बताया कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और गृह मंत्री (बिहार) से भी बात की है।

Share This Article