टुंडी में पिस्टल के साथ ग्रामीणों ने दो को पकड़ किया पुलिस के हवाले : तीसरा फरार
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह से दो आरोपियों को पकड़ने की खबर सामने आई है। बता दें कि आरोपियों को पिस्टल के साथ लोगों ने पकड़ा है। हालांकि इस दौरान एक अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहा।
खबर के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़े अपराधियों को खम्भे से बांध दिया है और इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों को कब्जे में लें लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है जबकि तीसरे फरारा अपराधी कोई गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।