- बीडीओ बलियापुर के उपस्थिति में हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड हर्ल सिंदरी में वोटर अवेयरनेस फोरम की गठन के साथ कार्यशाला का आयोजन
- हर्ल के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कराया गया वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड
- प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी कर्मचारियों को दिलाई गई मतदाता प्रतिज्ञा
Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त धनबाद माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार बुधवार को दिनांक 10 अप्रैल 2024 को आसान्न लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर राजेश कुमार सिन्हा के उपस्थिति में हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (हर्ल सिंदरी) में वोटर अवेयरनेस फोरम की गठन के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता हर्ल सिंदरी के महाप्रबंधक सुरेश प्रमाणिक द्वारा की गई।
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य के ऐसे सभी कार्यालय/ प्रतिष्ठान/ संस्थान जहां 10 अथवा उससे अधिक व्यक्ति कार्यरत है, उन्हें वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदान हेतु जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज हर्ल के सभी पदाधिकारी कर्मचारी पर्यवेक्षकों के बीच इस कार्यशाला में जागरूकता कार्यक्रम कर मतदाता सूची में निबंध की प्रक्रिया से अवगत कराया गया एवं वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराया गया। प्रतिष्ठा में आगामी 13 अप्रैल 2024 को कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाया है, उनके लिए विशेष निबंध कैंप का आयोजन कराया जाएगा।
Dhanbad में होने वाले आगामी लोक सभा आम चुनाव 2024 में सभी कर्मचारियों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। साथ ही वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों को मतदाता जागरूकता के विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। आज के कार्यशाला में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी कर्मचारियों को मतदाता प्रतिज्ञा भी दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में एएमओ मंशुल कुमार जैन, निर्वाचन प्रभारी रवि कुमार चौरसिया, क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थें।