एलबीएसएम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, फर्स्ट टाइम वोटर्स को दिलाया शपथ

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : आज एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर के प्रांगण में प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा द्वारा निर्देशित इंटरमीडिएट संकाय के भूगोल विभाग के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा फर्स्ट टाइम वोटर जो पहली बार वोट करने जा रहे हैं, उनके द्वारा प्रतिज्ञा भी करवाई गई और कहा गया कि मतदाता आप बन गए हैं और मतदान करना आपका अधिकार है और साथ ही साथ आप लोग यह भी ध्यान रखें कि आप तो वोट करें ही करें। साथ ही साथ वह लोग भी वोट करें जिनका वोटर कार्ड बना हुआ है और जाते नहीं है। घर पर ही रहते हैं उन्हें यह समझते हुए कि आप भी वोट करें और देश को गढ़ने का काम करें।
प्राचार्य ने सभी बच्चों को कहा कि आप लोग जन-जागरूकता फैलाते रहे। यह लोकतंत्र का महापर्व है और इस पर्व में भारत के सभी नागरिकों की भागीदारी अपेक्षित रहती है, सुनिश्चित रहती है और इसे लोकतंत्र का बड़ा पर्व मानते हुए हम सभी को देश गढ़ने के लिए वोट जरूर करना चाहिए। एक वोट की ताकत से देश मजबूत होता है इसलिए सभी कोई मतदान जरूर करें। भूगोल विभाग की शिक्षिका लुशी रानी मिश्रा ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश तभी मजबूत होगा जब हम सभी मिलकर वोट करेंगे। इसलिए हम सभी को प्रतिज्ञा के साथ वोट करना भी है और दूसरे लोगों से करवाना भी है।

Share This Article