HomeELECTIONयूपी विधानसभा चुनाव - पांचवे चरण के लिए 12 जिलों की 61...

यूपी विधानसभा चुनाव – पांचवे चरण के लिए 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू

मिरर मीडिया : यूपी विधानसभा चुनाव का पांचवा चरण के लिए आज 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच समेत कई अन्य महत्वपूर्ण सीटें हैं। शेष चरणों के लिए आज के बाद तीन और सात मार्च को शेष चरणों का मतदान होना है तथा मतगणना 10 मार्च को होगी।

इस बाबत प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर सभी से वोट करने की अपील की है।

उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular