HomeELECTIONछह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू

छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू

मिरर मीडिया : छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। पोलिंग बूथ्स पर लोगों को जुटना शुरू हो गया है। कई जगह सुबह से ही लोग लाइन में दिखे। वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिन सात सीटों पर वोटिंग हो रही है, वो हैं- हरियाणा की आदमपुर सीट, बिहार की मोकामा और गोपालगंज सीट, तेलंगाना की मुनिगोड़े सीट, उत्तर प्रदेश की गोला गोकरणनाथ सीट, महाराष्ट्र के अंधेरी सीट औऱ ओडिशा की धामनगर सीट. इन सीटों के नतीजे 6 नवंबर को घोषित होंगे।

बता दें कि इस चुनाव में सांकेतिक मुकाबला बीजेपी और क्षेत्रीय दलों के बीच है। अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने बृहद पैमाने पर मतदान की तैयारी की है, जिसके तहत राज्य पुलिस के 3,366 जवानों की तैनाती के अलावा मुनूगोडे में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियों को उतारा गया है और सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्ट की व्यवस्था की गई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular