जब शिवलिंग और नाग देवता पीने लगे दूध और पानी : गोधर के कुर्मीडीह स्थित शिवमंदिर में आस्था के लिए लोगों की उमड़ी भीड़, देखें वीडियो….
1 min read
मिरर मीडिया : श्रावण मास में आस्था का एक अपना अलग महत्व है जहाँ हर शिवालय में भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है। वहीं जब आस्था की बात आती है तो भक्त सबकुछ भूल जाते हैं। आस्था का एक ऐसा ही वाकया धनबाद के गोधर क्षेत्र 15 नंबर कुर्मीडीह स्थित शिव मंदिर में देखा गया जहाँ अचानक भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि ये भीड़ आस्था पर विश्वास रखने वाले थे जिन्हें पता चला कि मंदिर में शिवलिंग और नाग दूध और पानी पी रहें है।
जी हाँ आपको बता दें कि जैसे ही इस बात की खबर फैली की मंदिर में स्थित शिवलिंग व स्थापित किया हुआ नाग, दूध और पानी का सेवन कर रहें हैं,
लोगों का ताँता लग गया। हालांकि ये आस्था का विषय है इस वीडियो की मिरर मीडिया पुष्टि नहीं करती।