बिहार की राजधानी पटना में आज महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है। महागठबंधन की पटना में आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले एक पोस्टर सामने आ है। इस पोस्टर में केवल तेजस्वी यादव की तस्वीर है, जिसको लेकर किच-किच शुरू हो गई है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस पोस्टर पर वाल उठाया है।उन्होंने कहा कि पोस्टर पर केवल तेजस्वी यादव की तस्वीर क्यों है? पप्यू यादव ने यहां तक कहा कि बिहार में वोट केवल राहुल यादव के चेहरे पर मिलेगा और किसी फेस पर नहीं।

पप्पू बोले- सभी नेताओं के फोटो होने चाहिए
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन के पोस्टर में केवल तेजस्वी यादव की तस्वीर होने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि इसमें सभी नेताओं के फोटो होने चाहिए थे, क्योंकि गठबंधन सामूहिक नेतृत्व पर आधारित है। ये सही नहीं और इसका संदेश गलत जाएगा। पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि उन्हें इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि मुख्यमंत्री कोई भी बने, क्योंकि अंतिम निर्णय जनता करती है।
राहुल के लोकप्रियता और परसेप्शन पर ही जनता का भरोसा- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने आग कहा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता और उनके परसेप्शन पर ही जनता का भरोसा है, और बिना राहुल गांधी के चेहरे के बिहार में अत्यंत पिछड़ी जाति, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग का वोट हासिल करना कठिन होगा।
क्या तेजस्वी के नाम पर बन गई बात?
अब महागठबंधन के मंच पर जिस तरह से केवल तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी हुई है उससे कई सियासी संकेत साफ मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि महागठबंधन में तेजस्वी को लेकर सहमति हो गई है। हालांकि, कांग्रेस या सीपीआई की तरफ से औपचारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया,लेकिन कई बार तस्वीरें हकीकत भी बयां करती हैं। संभव है अब से थोड़ी देर बाद होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब साफ हो जाए।

