HomeJharkhand Newsचंद्रपुरा के स्वास्तिक अस्पताल में महिला की मौत : परिजनों ने प्रबंधन...

चंद्रपुरा के स्वास्तिक अस्पताल में महिला की मौत : परिजनों ने प्रबंधन और डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए किया सड़क जाम

चंद्रपुरा प्रखंड के स्वास्तिक अस्पताल में मंगलवार शाम को 32 वर्षीय कुंती देवी उर्फ गुड़िया की मौत हो गई। वह रामगढ़ जिले के कुंदा बस्ती की रहने वाली थीं।

परिजनों ने लगाया प्रबंधन और डॉक्टर की लापरवाही का आरोप

कुंती देवी की मौत के बाद उनके परिवार के लोगों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि कुंती देवी को मासिक की गड़बड़ी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और डॉक्टर ने पहले ऑपरेशन नहीं करने की बात कही थी, लेकिन बाद में उन्हें बेहोशी की दवा देकर ऑपरेशन किया गया।

डॉक्टर ने बताया दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

अस्पताल के डॉक्टर दिव्या रेशमी ने बताया कि कुंती देवी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की हुई लापारवाही नहीं है।

गिरफ्तारी और मुआवजे की माँग को लेकर सड़क जाम

परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर की गिरफ्तारी, मुआवजे, और अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने की मांग को लेकर दुगदा – हरिणा हीरक सड़क मार्ग और अस्पताल का मुख्य द्वार जाम कर दिया। इस घटना के बाद स्वजनों और उनके समर्थकों ने अस्पताल परिसर में डेरा डाल दिया है और अपनी मांगों को लेकर धरना दे दिया है।

मौके पर ये लोग रहें मौजूद

मौके पर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष गोर्वधन रविदास, धनबाद जिला अध्यक्ष लोकेश रविदास, मृतका के पति बिरजु रविदास, विश्वनाथ दयाल राम, कैलाश राम, रोहित दास, महादेव राम, धीरेन्द्र दास, समेत दर्जनों महिला – पुरुष मौजूद थे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular