Dhanbad के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रंगडीह गांव में स्थित प्राचीन मां काली मंदिर परिसर में महालय के मौके पर असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई। यह घटना नवरात्र से ठीक पहले हुई, जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई।
स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों और पुलिस की सक्रियता से स्थिति नियंत्रित हो गई। थाना प्रभारी मो रुस्तम, निरसा अंचल निरीक्षक रविकांत प्रसाद, विधायक की पत्नी तारा देवी, विहिप एवं भाजपा से जुड़े लोग एवं भारी संख्या में पुलिस बल के जवान और पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
वहीं विधायक की पत्नी तारा देवी ने कहा, हमने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और प्रशासन से जल्द से जल्द असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर कार्यवाई की मांग की है। हमें उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करेगी।
थानेदार ने बताया, जो लोग भी इस घटना में शामिल होंगे, उन्हें चिन्हित करके उचित कार्यवाई की जाएगी। हम स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा।
इधर स्थानीय जनप्रतिनिधि गयासुद्दीन अंसारी ने कहा, “हमने घटना के लिए जिम्मेवार लोगों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की है। हम स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं और प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि वे इस मामले में सख्त कार्रवाई करें।
गौरतलब है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है, लेकिन पुलिस और प्रशासन की सक्रियता से स्थिति नियंत्रित हो गई है। पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।