HomeUncategorizedविश्व दिव्यांग दिवस : पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने एनसीसी कैटरिंग...

विश्व दिव्यांग दिवस : पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने एनसीसी कैटरिंग संग निकाली जागरूकता रैली

मिरर मीडिया : 3 दिसंबर को पूरे विश्व में दिब्यांग दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में धनबाद में विश्व दिव्यांग दिवस पर शनिवार की सुबह पहला कदम स्कूल और एनसीसी कैटरिंग के द्वारा दिव्यांग बच्चों के साथ एक रैली निकाली गई।  रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को दिव्यांग बच्चों के प्रति जागरूक व सशक्त करने को लेकर है।

वहीं गाजे – बजे के साथ रैली गोल्फ ग्राउंड मैदान से शुरू हुई और एलसी रोड के रास्ते रणधीर वर्मा चौक पर जाकर समाप्त हो गई, पहला कदम स्कूल के सचिव अनीता अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम पांच दिवसीय है जिसमें दूसरे दिन, जागरूकता रैली निकाली गई।

इससे पहले शुक्रवार को हेल्थ जांच चेकअप का आयोजन किया गया था। साथ ही उन्होंने बताया कि और लगातार तीन दिन कई कार्यक्रम किये जायेगे।  जिसमें लोगों को दिव्यांग व विकलांग बच्चों के लिए जागरूक करने का उद्देश्य है।

गौरतलब है कि पिछले साल 2022 में यह थीम समावेशी विकास हेतु परिवर्तनकारी समाधान पर आधारित था। संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व में लगभग 15 फीसदी लोग दिव्यांग जनों की श्रेणी में आते है। इस प्रकार से इस समुदाय को दुनिया का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय माना गया है। दिव्यांग जनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने एवं इन्हे विभिन राजनैतिक, आर्थिक एवं सामाजिक अधिकार प्रदान करने के लिए प्रतिवर्ष विश्व विकलांग दिवस का आयोजन किया जाता है।

इस दिवस के अवसर पर सभी नागरिको को विकलांगजनो के साथ उचित व्यवहार करने एवं उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने हेतु अपने योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। प्रतिवर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इस दिवस के लिए एक मुख्य विषयवस्तु का चयन भी किया जाता है जिसके आधार पर विश्व विकलांग दिवस में विभिन कार्यक्रमों एवं नीतियों को तय किया जाता है।

विकलांग जनों को प्रायः अपने प्रतिदिन की आवश्यकताओं के लिए दूसरे व्यक्तियों पर निर्भर रहना पड़ता है ऐसे में वे विभिन प्रकार की समस्याओ का सामना करते है। साथ ही समाज का सुभेद्य वर्ग होने के कारण अकसर दिव्यांगजनों को अपने समुचित अधिकार भी नहीं मिल पाते। दिव्यांगजनों को विभिन सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक अधिकार दिलाने एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करके गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर प्रदान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस मनाया जाता है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular