मिरर मीडिया : फिर से भारत में कोरोनावायरस की रफ्तार बढ़ती हुई दर्ज की जा रही है। आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 13,154 नए मामले सामने आए हैं। जबकि ये आंकड़ा बुधवार को 9,195 था। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 268 रही है। इस तरह अभी तक कोरोना से 4,80,860 मरीजों की मौत हुई है।
वहीं, कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़कर 961 हो गए हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं। इस नए वेरिएंट से 320 मरीज रिकवर भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में देश में एक्टिव केस की संख्या 82,402 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 7,486 मरीज रिकवर हुए हैं, जबकि अब तक कुल 3,42,58,778 मरीजों ने वायरस को मात दी है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 63,91,282 डोज लोगों को लगाई गई है। इस तरह वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,43,83,22,742 हो गया है।