‘आपके अधिकार: आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त की सभी बीडीओ व सीओ के साथ वर्चुअल बैठक, कहा- आवेदनों के निष्पादन पर रहे विशेष फोकस

जमशेदपुर : उपायुक्त सूरज कुमार के द्वारा जिले में ‘आपके अधिकार: आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर सभी बीडीओ व सीओ के साथ वर्चुअल बैठक किया गया जिसमें पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाने वाले शिविर को लेकर उन्होने जरूरी मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश दिए। उन्होने सप्ष्ट कहा कि संबधित बीडीओ व सीओ शिविर में जरूर शामिल हों तथा ससमय डाटा इंट्री सुनिश्चित करें ताकि राज्य मुख्यालय को निर्धारित समयावधि में दैनिक प्रगति प्रतिवेदन प्रेषित की जा सके। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी विभाग के स्टॉल तक पहुंचने में लाभुकों को समस्या नहीं आए इसलिए स्टॉल के पीछे नंबर जरूर लिखें ताकि संबंधित नंबर के टेबल पर उन्हें भेजकर उनकी समस्या को सुना जा सके। उन्होने कहा कि राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार(SOP) इंट्री प्वाइंट पर ही लाभुकों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें। तत्पश्चात संबंधित काउंटर पर भेंजे तथा तत्काल उनकी समस्या का निष्पादन नहीं होता है तो एक्नॉलेजमेंट शीट पर जरूर लिखें कि इस तारीख तक आपकी समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा। पुन: वापस शिविर से निकलते समय लाभुक का इंट्री रजिस्ट्रेशन काउंटर पर करायें। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उक्त कार्यक्रम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में निदेशक डीआरडीए, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Latest Articles