HomeJharkhand Newsआपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन, ग्रामीणों के बीच...

आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन, ग्रामीणों के बीच कबंल का वितरण

जमशेदपुर : आज मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत बेनाशोल पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी, जिला परिषद् बाघराय मार्डी, आदि उपस्थित हुए। शिविर के दौरान विधायक सोरेन द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को कबंल वितरण किया गया इसके अतिरिक्त फुलो-झानो, पेंशन, आदि का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। शिविर को सम्बोधित करते हुए सरकार आपके द्वार कायक्रम में सभी विभाग के पदाधिकारी द्वारा आपके द्वारा मे आकर स्टॉल लगाकर आपकी समस्या को दूर करने का काम करेगे, इसमें आप अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकार आपके द्वार आप लोगों के लिए है आप की जो भी समस्या है उसका समाधान करने के लिए ही सरकार आप के द्वार पहुंची है। यहां सभी विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया जहां आपकी समस्या का निष्पादन किया जाएगा। आज के शिविर में कुल 278 आन लाईन प्रविष्ट डाटा किया गया जिसमें 124 का निष्पादन किया गया। राशन कार्ड में 35, कंबल वितरण में 25, मुख्यमंत्री पशुधन योजना में 8, मनरेगा में जॉब कार्ड स्वीकृति में 20, लगान रसीद में 3, मेडिकल जांच में 92 एवं टीकाकरण में 67, विकलांग पेशन में 1, केसीसी में 2 आदि शामिल है। इसके अतिरिक्त अन्य विभाग से आवेदन आये हुए थे जिसका निष्पादन करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को सौंप दिया गया। इस मौके पर सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Most Popular