बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उलटफेर का दौर शुरू है। इसी क्रम में बिहार के चर्चित यूट्यूबर और पूर्व बीजेपी नेता मनीष कश्यप आज सोमवार को जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उन्हें जन सुराज की सदस्यता दिलाई। बता दे कि मनीष कश्यप ने बीते महीने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले मनीष ने बीजेपी की सदस्यता ली थी। हालांकि, एक साल के भीतर ही उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ लिया।

मनीष कश्यप के लिए क्या बोले पीके?
पटना के बापू सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। मनीष कश्यप के जनसुराज में शामिल होने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि मनीष कश्यप जनसुराज के लिए कोई यूट्यूबर नहीं हैं। भाजपा के पूर्व नेता नहीं हैं बल्कि बिहार का वो बेटा हैं, जिसने अपने दम, अपने परिश्रम और अपनी सूझ-बूझ से अपनी पहचान बनाई है और बिहार के लिए कुछ करना चाहते हैं।
पार्टी में अपनी उपेक्षा का हवाला देते हुए छोड़ी बीजेपी
मनीष कश्यप ने जून 2025 में एक फेसबुक लाइव के दौरान भारतीय जनता पार्टी छोड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने पार्टी में अपनी उपेक्षा का हवाला देते हुए कहा कि वह बीजेपी में रहते हुए जनता की आवाज को प्रभावी ढंग से नहीं उठा पाए। इसके बाद उनकी जनसुराज के उपाध्यक्ष वाईवी गिरी और प्रशांत किशोर से मुलाकात की तस्वीरें वायरल हुईं, जिसने उनके अगले सियासी कदम की अटकलों को हवा दी। 2 जुलाई 2025 को मनीष ने प्रशांत किशोर को भारतीय संविधान भेंट करते हुए जनसुराज में शामिल होने की घोषणा की।
चनपटिया सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
बताया जा रहा है कि मनीष कश्यप 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में पश्चिम चंपारण जिले की चनपटिया सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। मनीष 2020 में चनपटिया विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं और वो तीसरे स्थान पर रहे थे। मनीष ने पिछले वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पश्चिम चंपारण से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन बाद में बीजेपी में शामिल होकर वो पीछे हट गए। अब एक बार फिर उनके चनपटिया सीट से चुनाव लड़ने की योजना है।

