Dhanbad -नाले में छुपा रखा था 100 लीटर महुआ चुलाई शराब : उत्पाद विभाग ने किया जब्त

KK Sagar
2 Min Read

Dhanbad – लगातार जांच अभियान और छापेमारी से जिले में हड़कंप मचा हुआ है बावजूद इसके अवैध शराब की खेप अब भी पकड़ी जा रही है। बता दें कि Dhanbad loksabha Election धनबाद लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र लगातार जिले में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।

छापेमारी में Dhanbad उत्पाद विभाग ने 100 लीटर महुआ चुलाई शराब व 2500 किलोग्राम जावा महुआ किया ज़ब्त

Dhanbad में जावा महुआ बरामद
Dhanbad में जावा महुआ बरामद

Dhanbad उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बलियापुर थाना अन्तर्गत जगनखोचा ग्राम में अवैध महुआ शराब की भट्टी में छापामारी की है। इस दौरान करीब 100 लीटर महुआ चुलाई शराब और 2500 किलोग्राम जावा महुआ ज़ब्त किया है।

Dhanbad के जगनखोचा में नाले में छुपा कर रखा गया शराब

Dhanbad - जोरिया के समीप नाले में छुपा कर रखा गया शराब
Dhanbad – जोरिया के समीप नाले में छुपा कर रखा गया शराब

Dhanbad उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा जोरिया नदी के समीप नाले में ड्रम छुपा कर रखा गया था नाले में घुसकर शराब की बरामदगी की गई है।

संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई – Dhanbad उत्पाद विभाग

हालांकि यहाँ तीन लोगों द्वारा अवैध शराब बनाने की बातें सामने आ रही है वहीं छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इधर Dhanbad उत्पाद विभाग ने अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत् अभियोग दर्ज करने की बात कही है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....