Table of Contents
Dhanbad – लगातार जांच अभियान और छापेमारी से जिले में हड़कंप मचा हुआ है बावजूद इसके अवैध शराब की खेप अब भी पकड़ी जा रही है। बता दें कि Dhanbad loksabha Election धनबाद लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र लगातार जिले में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।
छापेमारी में Dhanbad उत्पाद विभाग ने 100 लीटर महुआ चुलाई शराब व 2500 किलोग्राम जावा महुआ किया ज़ब्त

Dhanbad उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बलियापुर थाना अन्तर्गत जगनखोचा ग्राम में अवैध महुआ शराब की भट्टी में छापामारी की है। इस दौरान करीब 100 लीटर महुआ चुलाई शराब और 2500 किलोग्राम जावा महुआ ज़ब्त किया है।
Dhanbad के जगनखोचा में नाले में छुपा कर रखा गया शराब

Dhanbad उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा जोरिया नदी के समीप नाले में ड्रम छुपा कर रखा गया था नाले में घुसकर शराब की बरामदगी की गई है।
संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई – Dhanbad उत्पाद विभाग
हालांकि यहाँ तीन लोगों द्वारा अवैध शराब बनाने की बातें सामने आ रही है वहीं छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इधर Dhanbad उत्पाद विभाग ने अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत् अभियोग दर्ज करने की बात कही है।
ये भी पढ़े….
- Bihar: IRCTC घोटाला केस में लालू यादव परिवार को बड़ा झटका, कोर्ट ने तय किए आरोप, चलेगा मुकदमा
- Bihar: IRCTC होटल घोटाला मामले में आज आएगा फैसला, लालू पहुंचे कोर्ट रूम, तेजस्वी यादव भी मौजूद
- Bihar: जन सुराज आज जारी करेगी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, प्रशांत किशोर के राघोपुर से लड़ने की चर्चा तेज
- धनबाद मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का 12वां दिन: स्टेशनों और कार्यालयों में चला विशेष सफाई अभियान
- बीजेपी-जदयू 101-101, लोजपा(रामविलास) 29 सीटों पर मैदान में — एनडीए ने विकास के रण में कसी कमर