HomeUncategorizedबीते 24 घंटे में कोविड-19 के 529 नए मामले : नए वेरिएंट...

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 529 नए मामले : नए वेरिएंट जेएन.1 की देश में अब तक 110 नए मामले दर्ज

मिरर मीडिया : भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 529 नए मामले सामने आए तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,093 दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान देश में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना के नए सब वेरिएंट जेएन.1 की बात करें तो देश में अब तक 110 नए मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बुधवार को पहली बार देश की राजधानी दिल्ली में कोविड के सब वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला दर्ज किया गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों की मानें तो बुधवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में 3 लोगों की मौत हुई है।

भारत में न केवल कोरोना विकराल हो रहा है, बल्कि इसके सब वेरिएंट जेएन.1 ने विदेशों में भी हाहाकार मचा दिया है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 से कर्नाटक में दो और गुजरात में एक मरीज की मौत हुई है। हालांकि, बाद में महाराष्ट्र से कोरोना वायरस से मौत के दो मामले सामने आए। पिछले तीन महीने में पहली बार महाराष्ट्र में कोरोना से मौत के मामले सामने आए हैं।

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस अब तेजी से फैलने लगा है और बुधवार को 87 नए मामले सामने आए। यह मंगलवार की तुलना में दोगुाना है, क्योंकि मंगलवार को कोविड के 37 मामले दर्ज किए गए थे।

गुजरात में अब तक जेएन.1 सब वेरिएंट के सबसे अधिक केस दर्ज किए गए हैं. गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, गोवा में 14, महाराष्ट्र में 9, केरल मे 6, राजस्थान में 4, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में 3 औरर दिल्ली में 1 मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना और इसके सब वेरिएंट के और मामले बढ़ेंगे। हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अब भी कंट्रोल में है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular