Bihar: बिहार में दर्दनाक हादसा: दानापुर में घर की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार के दियारा इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है। मकान का छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, ये हादसा रविवार रात को हुआ, जब घर के लोग सो रहे थे। बताया जा रहा है कि इंदिरा आवास योजना के तहत ये घर  बना था। 

अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नयापानापुर 42 पट्टी गांव में इंदिरा आवास योजना से बना एक पुराना मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। मलबे ने सोते हुए पूरे परिवार को अपने आगोश में ले लिया। इस हादसे में गृहस्वामी समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पल में पूरा परिवार खत्म

मृतकों में 32 वर्षीय बबलू खान, उनकी 30 वर्षीय पत्नी रौशन खातून, 12 साल की बेटी रुकसार, 10 साल का बेटा मोहम्मद चांद और सबसे छोटी दो साल की चांदनी शामिल हैं। रात का खाना खाकर परिवार हर रोज की तरह सोया था। इसी दौरान हादसा हुआ

जोरदार धमाके के साथ छत गिरी

जोरदार धमाके के साथ छत गिरी और चंद सेकेंड में सब कुछ खत्म हो गया। छत गिरने की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया, लेकिन जब तक सभी को बाहर निकाला गया, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।

आर्थिक तंगी के कारण नहीं हो सकी मकान की मरम्मत

स्थानीय लोगों कहना है कि कुछ साल पहले ही बबलू को यह मकान आवास योजना के तहत मिला था। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह मकान इतना कमजोर होगा। बबलू आर्थिक तंगी के कारण मकान की मरम्मत नहीं करवा पा रहा था। लोगों ने प्रशासन से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और पूरी घटना की जांच करे। वहीं पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है। लाशों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article