शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि की अध्यक्षता में राजस्व संबंधित कार्यों की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न अंचलों में राजस्व वसूली, भूमि संबंधी मामलों और लंबित परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने उपस्थित सभी अंचलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व से जुड़े लक्ष्यों को हर हाल में निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। साथ ही उन्होंने भूमि से संबंधित लंबित मामलों, विशेष रूप से आधारभूत संरचना कोल परियोजना से जुड़े फाइलों के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि अनावश्यक विलंब किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों से जवाबदेही तय की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न अंचलों से राजस्व अद्यतन रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।
बैठक में निम्न अधिकारी मौजूद रहे —
अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर, अंचलाधिकारी किशोरी यादव, अंचलाधिकारी रामगढ़ रमेश कुमार, अंचलाधिकारी पतरातू मनोज चौरसिया, अंचलाधिकारी गोला सीताराम महतो, अंचलाधिकारी चितरपुर दीपक मिंज, वेदांत कुमार सहित अन्य अधिकारी।
अंत में अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मैदानी स्तर पर नियमित निगरानी सुनिश्चित करें और राजस्व तथा भूमि मामलों के समाधान में पारदर्शिता व तेजी अपनाएं।

