धनबाद- केजी इन्फ्रा पर कर्मचारियों के शोषण के आरोप लग रहे हैं। पंडुकी, अजबडीह मोर, बरवाअड्डा में चल रही केजी इन्फ्रा कंपनी के विरुद्ध स्थानीय युवाओं एवं आजसू पार्टी के पदाधिकारियों ने एक बैठक की।

केजी इन्फ्रा गुजरात की कंपनी है जो सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करके स्मार्ट स्कूल बनाने का ठीका-पट्टा लेती है। आरोप है कि यहां काम करनेवाले स्थानीय युवाओं का शोषण एवं भयदोहन बीते कुछ महीनों से कंपनी के कर्ता-धरता द्वारा किया जा रहा है। इसे लेकर कई युवाओं ने तंग आकर अस्थायी नौकरी को त्याग दिया है। फिर भी वर्तमान में कंपनी द्वारा अस्थायी कार्यरत लोगों पर अपनी मनमानी चलायी जा रही है।
केजी इन्फ्रा कंपनी प्रबंधन पर गंभीर आरोप
बैठक की अध्यक्षता सितम कुमार रवानी ने किया एवं संचालन प्रेम पाण्डेय ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित आजसू पार्टी के धनबाद महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा कि विगत कुछ दिनों से केजी इन्फ्रा कंपनी के संचालको के विरुद्ध कार्यरत लोगों एवं पूर्व में कार्यरत लोगों से शिकायत आ रही थी। प्रबंधको द्वारा बिना कारण ही इन्हें मनमर्जी तरीके से हटा भी दिया जा रहा था। काम करने वालों का भयदोहन एवं शोषण लगातर हो रहा था। सुविधाएं देने के बजाय इनका शारीरिक एवं मानसिक शोषण किया जा रहा है।
आजसू ने दी आंदोलन की चेतावनी
जल्द ही इसको लेकर आजसू पार्टी स्थानीय युवाओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी एवं इनका हक एवं अधिकार दिलाने का कार्य करेगी। प्रबंधक की मनमानी अब नही चलने देंगे और मजदूर युवाओं को उनका सही सम्मान एवं हक दिलवाएगे।
बैठक में सितम कुमार रवानी, प्रेम पाण्डेय, सुबोध कुमार, अबोनी पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय अबोध रजक, परिमल पाण्डेय, रुपेश पासवान, राजू कुमार, सुखदेव साव आदि उपस्थित रहे।

