Homeराज्यराजस्थानबढ़ते बवाल के बीच जोधपुर के दंगा प्रभावित इलाकों में बुधवार रात...

बढ़ते बवाल के बीच जोधपुर के दंगा प्रभावित इलाकों में बुधवार रात 12 बजे तक लगा कर्फ्यू

मिरर मीडिया : दो समुदायों के बीच जोधपुर में हुए हिंसा पर बवाल के बीच दंगा प्रभावित थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बता दें कि कर्फ्यू मंगलवार को दोपहर एक बजे से बुधवार रात 12 बजे तक रहेगा। जोधपुर में तनाव के हालात को देखते हुये शहर के प्रभावित इलाके के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। वहीं शहर के अन्य संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। दूसरी तरफ जोधपुर हिंसा को लेकर राजधानी जयपुर में सीएमओ में चल रही बैठक खत्म हो गई है। बैठक में सीएम गहलोत ने आलाधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की है। बैठक में असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये गये हैं।

कर्फ्यू के आदेशों में कहा गया है कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति पत्र के गृह सीमा से बाहर नहीं निकलेगा। हालात की समीक्षा करने के बाद इस अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। जोधपुर की घटना पर गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत घटना को लेकर बेहद गंभीर हैं. गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि घटना के दोषी किसी भी धर्म या समुदाय से हो उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. जोधपुर में कर्फ्यू लगाया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular