HomeJharkhand Newsएसडीओ ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, बीडीओ...

एसडीओ ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, बीडीओ व सीओ रहे मौजूद, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जमशेदपुर : त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को ससमय मूर्त रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम संदीप कुमार मीणा परसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में बनाये जा रहे बज्रगृह सह मतगणना केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा, बीडीओ जमशेदपुर सदर प्रवीण कुमार व सीओ अमित श्रीवास्तव मौजूद रहे।

गौरतलब है कि पहले व दूसरे चरण के चुनाव के लिए डिस्पैच सेंटर, स्ट्रांग रुम व काउंटिंग हॉल जहां घाटशिला अनुमंडल में बनाए गए हैं। वहीं धालभूम अनुमंडल में तीसरे चरण के मतदान के बाद मतपेटियों की रखने व काउंटिंग की व्यवस्था जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में की गई है, जबकि चौथे चरण के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर को स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र के रुप में इस्तेमाल किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों ने परिसर में पार्किंग की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मतदान के बाद मतपेटियों के सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने को लेकर रूट चार्ट पर गहन चर्चा की गई, इस दौरान उन्होंने मतगणना केंद्र की साफ-सफाई, शौचालय, पीने का पानी की व्यवस्था, रौशनी की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा रूट प्लान के साथ ही मतगणना केंद्र में प्रवेश द्वार व निकास द्वार पर विशेष चौकसी बरतने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Most Popular