मिरर मीडिया धनबाद : धनबाद झारखंड में जेईई और एनईईटी की तैयारी में जूटे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। आपको बता दें आकाश और बाईजू ने मिलकर हिंदी मीडियम कोर्सेज शुरू किया है। शुक्रवार को जिसका पहला कॉरपोरेट सेंटर धनबाद के सरायढेला में लांच हुआ है। मौके पर आकाश+बाईजू प्रबंधन ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता आयोजन किया। जिसमें अंकित चौबे एरिया बिजनेस हेड, समरेंद्र कुमार रीजनल सेल्स, शैलेश कुमार डिप्टी डायरेक्टर फ़ैयाज़ अहमद मौजूद रहे
ब्रांच हेड फैयाज अहमद ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि पढ़ाई को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए अधिक से अधिक छात्रों के डॉक्टर और इंजीनियर बनने के सपने को साकार करने में मदद करने के लिए टेस्ट परिप्रेटरी सर्विसेज में भारत के ब्रांड आकाश-बॉयजू ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल के जेईई और एनईईटी को क्रेक करने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए हिंदी मीडियम बैच शुरू किया है। यह पहल विभिन्न स्टेट बोर्ड एग्जामिनेशन के छात्रों के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में ट्रेनिंग देने की योजना को दर्शाता है।