अवैध खनन पर पूरी तरह से लगेगी प्रतिबंध : 15 से 25 सितंबर तक स्पेशल ड्राइव चलाकर प्रशासन करेगी कार्रवाई
मिरर मीडिया : शनिवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक न्यू टाउन हॉल में संपन्न हुई। इस दौरान धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह, एसएससी संजीव कुमार, ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन, एसडीएम प्रेम तिवारी,खनन पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, BCCL डीटी के अलावा सीआईएसएफ के अधिकारी सहित बीसीसीएल के सभी एरिया के जीएम मौजूद रहें। बता दें कि
जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में विशेषकर कोयले की चोरी के साथ अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई, एवम अवैध खनन, कोयले की तस्करी रोकने के उद्देश्य से सभी का मंतव्य जाना गया। बीसीसीएल एरिया के जीएम ने अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन में प्राथमिकी में देरी एवं स्थानीय थाना द्वारा सहयोग नहीं करने की बात कही। जबकि धनबाद एसएसपी ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
अधिकांश कोयला चोरी बरौरा सीजुआ झरिया एवं निरसा थाना क्षेत्र में होती है इस संबंध में सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए धनबाद उपायुक्त ने निरसा थाना क्षेत्र में हो रहे कोयला चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर निरसा डीएसपी को हिदायत दी। साथ ही उपायुक्त ने जिले के सभी अंचल अधिकारियों को अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के निर्देश दिए वहीं 15 से 25 सितंबर तक स्पेशल ड्राइव चलाकर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पर सहमति भी बनी।
इस बाबत पूरे मामले पर जानकारी देते हुए उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि टास्क फोर्स की माइनिंग ट्रांसपोर्ट की बैठक संपन्न की गई है। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिन एरिया से अवैध खनन, अवैध परिवहन कि ज्यादा शिकायतें आ रही हैं उनको चिन्हित कर कार्यवाही किया जाएगा। हर क्षेत्र से मासिक रिपोर्ट भी ली जा रही है। पूरे जिले में इससे पहले अवैध खनन को लेकर 15 दिन की ड्राइव चलाई गई थी। फिर से 15 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक 10 दिनों का स्पेशल ड्राइव चलाने का फैसला लिया गया है। इस दौरान जिन क्षेत्रों से ज्यादा शिकायतें आ रही हैं उन्हें टारगेट में लेकर कार्यवाही की जाएगी।
वहीं एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि टास्क फोर्स की बैठक संपन्न की गई। बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही अवैध खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के संबंध में निर्णय लिए गए हैं और आने वाले समय में अवैध खनन की रोकथाम के लिए कार्रवाई की जाएंगी।
हालांकि खनन विभाग द्वारा आयोजित टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन को रोकने पर सहमति तो बनी है लेकिन खनन विभाग के पास खुद ही संख्या बल की कमी है जिसके कारण विभाग को कार्रवाई करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है । टास्क फोर्स की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद किस तरह से अवैध खनन पर रोक लग पाती है और इसे रोकने में विभाग कितना सफल हो पाता है यह देखने वाली बात होगी ।