मिरर मीडिया : जमशेदपुर में RPF को निलांचल एक्सप्रेस से एक महिला के पास से भारी मात्रा में कई तरह के वन्य जीव पाए जाने की खबर है। सूत्रों की माने तो महिला पुणे की रहने वाली है जिसके पास से लगभग 28 सांप नौ डिब्बे में बंद साथ ही बीटल, मकड़ी, 12 गिरगिट जब्त की गई है। जिसमें एक सांप और गिरगिट मृत पाए गए हैं। सभी वन्य जीव विदेशी प्रजाति के है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जिनकी कीमत अरबों में है।
गौरतलब है कि RPF को खगड़िया से निलांचल एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में होने की खबर मिली थी। सूत्रों कि माने तो एक बोआ सांप की ही कीमत ही 25 करोड़ की है जबकि गिरगिट की कीमत 40-50 हजार है। वहीं लोकल सांप पकड़ने की टीम को बुलाकर सारे डिब्बे को खोला गया और जीव को बाहर निकाला गया। जीव को नागालैंड से दिल्ली भेजा जाना था जिसमें महिला को पैसे देकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाना था। वहीं महिला को गिरफ्तार कर लिए गया है और पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जाहिर है कि इसमें कोई बड़े सिंडिकेट होने की संभावना है।