प्रकृति श्रोत से जनहित व राहगीरों के लिए बनेगा प्याउ, प्राचीन काल से बहता आ रहा है इस झरने का पानी

Manju
By Manju
3 Min Read

जमशेदपुर : मुसाबनी प्रखंड के माटीगोड़ा पंचायत के राजस्व ग्राम कुलामाड़ा के टोला पोण्डाकोचा को प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा दूसरे चरण मे लिए गोद में अब विकास का काम तेजी से होना शुरू हो गया है। विकास के पहले चरण में पेयजल को लेकर काम शुरू कर दिया गया है। इस क्रम में आज प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी, पेयजल व स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता सुनील कुमार दत्त, जिला समन्वय अमन कुमार, प्रखंड सोशल मोबिलाईजर छोटराई हांसदा, पंचायत सचिव कानु राम हांसदा द्वारा जग झरना नामक झरना के पास पहुंचे और इस झरने के पानी को जनहित व राहगीरों के लिए प्याउ बनाने की योजना बनाई गई। इसके तहत सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि इस झरने के पानी को उसी स्थल में साफ-सफाई और आधुनिक तरीके से काम करके उचित व्यवस्था किया जाएगा तथा गांव तक पानी पहुंचाने के लिए पाईप-लाईन की व्यवस्था कराई जाएगी। वही अद्योहस्ताक्षरी द्वारा बताया गया कि राहगीरों को बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था कराई जाएगी। इस सभी का प्राक्कलन बनाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया और जल्द से जल्द काम शुरू करने को कहा गया।

प्राचीनकाल से बहता आ रही है झरने का पानी

ग्रामीण द्वारा बताया गया कि प्राचीनकाल से यहां झरने का पानी आ रही है तथा इनका नाम जग झरना दिया गया है। इसके पीछे एक कहानी बताया जाता है कि इस झरने के उपर लगा चट्टान के अन्दर देवता मछली रहती है और हम सभी ग्रामीण इसकी पूजा करते आ रहे है। इस चट्टान के ऊपर और एक बड़ा चट्टान है, जहां स्वर्ण मछली रहती है जो इसकी मां है। उनके द्वारा ही यहां हम सबको पानी की कमी नहीं होती है। इस झरने का पानी कभी नहीं सूखती है। इस स्थल को आधुनिक तरीके से करने के लिए जब सहायक अभियंता द्वारा चट्टान को हटाने की बात कही तो ग्रामीणों ने तत्काल मना कर दिया गया। जबकि पानी का नमूना रखा गया। ताकि इसकी गुणवक्ता की जांच कराई जा सके।

पोण्डाकोचा में पेयजल के बाद स्वास्थ्य, शिक्षा होगी प्राथामिकता

प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पोण्डाकोचा सबर बस्ती में पहली प्रथामिकता के आधार पर पेयजल में काम शुरू होना है इसके अलावा दो सबर बच्चों का नाम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में दाखिल करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *