उदय कुमार पाण्डेय । धनबाद : Dhanbad: धनबाद के सदर अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार हुआ है, मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है, मुफ्त चिकित्सीय परामर्श एवं इलाज भी हो रहा है। साथ ही साथ कई प्रकार के जांच भी हो रहे बावजूद कुछ स्वास्थ्य कर्मी सदर अस्पताल की साख पर बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला टीवी जांच के नाम पर स्वास्थ्य कर्मी जितेंद्र कुमार द्वारा ₹2200 मांगे जाने के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संज्ञान लेते हुए सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार ने तत्काल प्रभार से उन्हें मुक्त कर दिया है और तीन सदस्य जांच टीम गठित कर दी है, साथ ही स्वास्थ्य कर्मी जितेंद्र को भी शो कॉज कर जवाब मांगा गया है।
Dhanbad: जानकारी देते हुए डॉ राजकुमार सिंह ने बताया
यहां पर चिकित्सीय परामर्श सहित कई तरह की जांच की सुविधा निशुल्क है बावजूद शिकायतें लगातार मिल रही थी। टीवी जांच के नाम पर मरीज से ₹2200 मांगने के मामले सामने आए थे जिसके बाद तत्काल स्वास्थ्य कर्मी जितेंद्र कुमार को पदभार से मुक्त किया गया है और जांच कमिटी गठित कर दी गई है। यहां पर किसी भी प्रकार के परामर्श शुल्क जांच के नाम पर पैसे नहीं लिए जाते हैं हर जगह पोस्टर चिपकाएं हुए हैं बावजूद कुछ स्वास्थ्य कर्मी सदर अस्पताल को बदनाम करने पर लगे हुए हैं उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की गई है, आगे भी इस प्रकार की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर कार्रवाई जारी रहेगी पूरे मामले से सिविल सर्जन को भी अवगत करा दिया गया है।
बता दे की सदर अस्पताल में सुविधाओं में काफी विस्तार हुए हैं मरीजों की संख्या भी बढ़ी है ऐसे में कई प्रकार की शिकायत विगत कई दिनों से मिल रही थी जैसे दवाओं का उपलब्ध न होना, डिलीवरी के समय में मरीज के परिजनों से पैसे की मांग करना, जिसे लेकर डॉ राजकुमार ने हर जगह पोस्टर चिपका दिए थे और यह संदेश दिया था कि किसी भी प्रकार के शुल्क देने की जरूरत नहीं है अगर कोई आपसे पैसे मांगता है तो उसकी शिकायत उनसे कर सकते हैं जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया है और डॉक्टर राजकुमार ने त्वरित संज्ञान लेते हुए उक्त कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें –
- Dhanbad: धनबाद में पुलिस प्रशासन रेस : लोडिंग पॉइंट और आउटसोर्सिंग कंपनियों के कार्यस्थल पर नहीं चलने देगी गुंडागर्दी
- कांग्रेस Congress को 105 करोड़ रुपये का झटका : DELHI HIGHCOURT ने ख़ारिज की याचिका
- राष्ट्रपति मुइज्जू के बयान के बाद मालदीव से भारतीय सेना की वापसी शुरू, दोनों देशों की बीच बढ़ी खटास
- CM नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी के बाद मचा हड़कंप, आवेश में आकर आरोपी ने कही यह बात …..
- जेबीवीएनएल के गोदाम में रखे ट्रांसफॉर्मर जल कर खाक, कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू