Railway News: झारखंड के मेराल ग्राम स्टेशन पर अब रुकेगी रांची-चोपन एक्सप्रेस, सांसद वीडी राम ने किया ठहराव का शुभारंभ

mirrormedia
2 Min Read
#झारखंड के मेराल ग्राम स्टेशन पर अब रुकेगी रांची-चोपन एक्सप्रेस

उदय कुमार पाण्डेय । धनबाद : Railway news: झारखंड के मेराल ग्राम स्टेशन पर अब रुकेगी रांची-चोपन एक्सप्रेस, यात्री सुविधा के मद्देनजर सांसद विष्णु दयाल राम द्वारा मेराल ग्राम स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18613 रांची- चोपन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसके ठहराव का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Railway News: गाड़ी संख्या 18613 रांची- चोपन एक्सप्रेस का मेराल ग्राम स्टेशन पर ठहराव का किया गया शुभारम्भ

Railway News
#Railway News: सांसद विष्णु दयाल राम द्वारा मेराल ग्राम स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18613 रांची- चोपन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इसके ठहराव का शुभारम्भ किया गया

गाड़ी संख्या 18613 रांची- चोपन एक्सप्रेस 14.33 बजे मेराल ग्राम स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 14.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं दिनांक 15.3.24 से गाड़ी संख्या 18614 चोपन- रांची एक्सप्रेस 10.18 बजे मेराल ग्राम स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 10.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *