Dhanbad – अब कृष्णा अग्रवाल ने ढुल्लु महतो के खिलाफ खोला मोर्चा, लिखा बाबूलाल को पत्र : तुरंत हरकत में आए विधायक

KK Sagar
5 Min Read
IMG

सांसदी की राह में अपने ही हुए ढुल्लू के खिलाफ

कुछ माह पूर्व कृष्ण अग्रवाल ने भाजपा से किया था किनारा

धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष
कृष्ण अग्रवाल और ढुल्लू महतो के बीच हुई बातचीत का ऑडियो की खुद कृष्ण अग्रवाल ने की पुष्टि

ढुल्लु महतो के ख़िलाफ उतरा माड़वाड़ी समाज

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे Dhanbad लोकसभा का चुनाव बड़ा दिलचस्प होता जा रहा है। बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो को जब से BJP ने Dhanbad लोकसभा से टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया है तब से दबे स्वर के साथ खुले स्वर में विरोध देखने को मिल रहा है। अभी ढुल्लु महतो का पुराना video वायरल कर उन्हें आपराधिक छवि करार देकर प्रत्याशी पर पुनर्विचार करने की मांग सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। हालांकि इस वायरल पोस्ट और वीडियो की मिरर मीडिया पुष्टि नहीं करता है। वहीं अब विधायक ढुल्लु महतो के विरोध में Dhanbad जिला मारवाड़ी सम्मलेन खुलकर सामने आ गया है।

Dhanbad जिला मारवाड़ी सम्मलेन द्वारा लिखा गया पत्र
Dhanbad जिला मारवाड़ी सम्मलेन द्वारा लिखा गया पत्र

मारवाड़ी सम्मलेन ने विरोध जताते हुए झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को लिखा पत्र

आपको बता दें कि Dhanbad लोकसभा क्षेत्र से ढुल्लु महतो को सांसद का टिकट दिये जाने का Dhanbad जिला मारवाड़ी सम्मलेन ने विरोध जताते हुए झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर विधायक ढुल्लु महतो के क्रियाकलापों के बारे में बताया है कि ढुल्लु महतो के दर्जनों विवादस्प बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें है जो भाजपा के राजनीति एवं विचारधारा के पूरी तरह विपरीत है। पत्र में लिखा गया है कि आपके संज्ञान में पूरे हिंदुस्तान के एक मात्र ऐसे विधायक है जो एक हाथ में लाल झंडा (एटक) और एक हाथ में भगवा लेकर खुलेआम राजनीति करते हैं। मारवाड़ी सम्मलेन ने पत्र में लिखा कि वे खुलेआम वामपंथी विचारधारा लो प्रखरता से रखते हैं।

Dhanbad जिला मारवाड़ी सम्मलेन द्वारा लिखा गया पत्र
Dhanbad जिला मारवाड़ी सम्मलेन द्वारा लिखा गया पत्र

विधायक ढुल्लु महतो के विरुद्ध 49 मुक़दमे न्यायालय में लंबित जिसमें से चार मुक़दमों में सजा

सम्मलेन ने विधायक ढुल्लु महतो के विरुद्ध 49 मुक़दमे न्यायालय में लंबित होने का जिक्र किया है जिसमें से चार मुक़दमों में सजा भी मिल चुकी है। वे माफिया के ख़िलाफ बोलते बोलते स्वयं माफिया का नया संस्करण बन चुके हैं। उन्हें क्षेत्रवाद और जातिवाद की तमाम दुर्गुणो से परिपूर्ण बताया है। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के वचनों का हवाला देते हुए कटाक्ष कर लिखा कि यदि प्रत्याशी बुरा हो और पार्टी अच्छी भी हो तो उसे अलाकमान की भूल या गलत निर्णय मानते हुए वैसे प्रत्याशी के विरोध में मतदान कर हरा देना चाहिए। और इनकी विचाधारा को Dhanbad लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाता, कार्यकर्त्ता मौन सहमती भी दे रहें हैं।

Dhanbad लोकसभा क्षेत्र के एक बड़े वर्ग में काफ़ी भय और पार्टी के निर्णय के प्रति आक्रोश

पत्र में आगे लिखा गया है कि ढुल्लु महतो के नाम की घोषणा के बाद से ही Dhanbad लोकसभा क्षेत्र में नकारात्मक चर्चाओं का बाजार गर्म है। जबकि इस क्षेत्र के एक बड़े वर्ग में काफ़ी भय और पार्टी के निर्णय के प्रति आक्रोश है। मारवाड़ी सम्मलेन ने साफ तौर से ही स्पष्ट कर दिया कि पार्टी को ढुल्लु महतो को टिकट देने पर निश्चिंत रूप से पुनर्विचार करना चाहिए ऐसा नहीं कि परिणाम के दिन अपने भूल पर पछताना पड़े।

इसी बीच धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल और ढुल्लू महतो के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सामने आया जिसकी खुद कृष्ण अग्रवाल ने पुष्टि की है। ऑडियो में दोनों के बीच काफ़ी बहस सुना जा सकता है जिसमें आरोप प्रत्यारोप सुना जा सकता है। सुने बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो और कृष्ण अग्रवाल के बीच की वार्ता….

बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो और कृष्ण अग्रवाल के बीच का ऑडियो
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *