HomeJharkhand NewsJharkhand में पकड़े गए 4.23 करोड़ रुपये की नकदी  शराब, ड्रग्स, उपहार...

Jharkhand में पकड़े गए 4.23 करोड़ रुपये की नकदी  शराब, ड्रग्स, उपहार एवं अन्य से आंकड़ा 50 के पार

Jharkhand में loksabha चुनाव के मद्देनज़र अबतक रिकॉर्ड नगदी सहित शराब की जब्ती की गई है। जबकि पूरे देश में इस लोकसभा चुनावों के 75 साल के इतिहास में सबसे अधिक जब्ती होने की संभावना जताई जा रही है। Loksabha चुनाव के दौरान पूरे देश में अब तक नगद, शराब एवं अन्य मादक पदार्थ से 4,658 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं।

इस बार पूरे देश से रिकाॅर्ड नकदी, शराब आदि की जब्ती की संभावना

2024 के इस loksabha Election में चुनाव आयोग के निर्देश पर भयमुक्त, स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर लगातार जांच अभियान चलाए जा रहें हैं। पूरे देश में इस बार जहां रिकाॅर्ड नकदी, शराब आदि की जब्ती हुई है, वहीं झारखंड में भी अभी तक का आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर गया है। Jharkhand में जब्ती के यह आंकड़े एक मार्च से 13 अप्रैल तक के हैं।

Jharkhand में बीते 44 दिनों में 51 करोड़ से ऊपर की जब्ती

Jharkhand में पकड़ा गया कैश
Jharkhand में पकड़ा गया कैश

जानकारी के अनुसार बीते 44 दिनों के अंतराल में Jharkhand में नकदी, शराब, ड्रग्स एवं मुफ्त उपहार की हुई जब्ती की कुल कीमत 51,83,58,300 आंकी गई है।

Jharkhand में पकड़ी गई सिर्फ 4.23 करोड़ रुपये की नकदी

चुनाव आयोग को दिए गए आंकड़ों के अनुसार, Jharkhand में अब तक 4,22,82,350 करोड़ रुपये की नकदी पकड़ी गई है। संभावना जताई जा रही है इसका उपयोग चुनाव में किया जाना था।

शराब, ड्रग्स, उपहार एवं अन्य से 47.68 करोड़ की जब्ती

वहीं नगदी के अलावा भारी मात्रा में शराब, ड्रग्स एवं अन्य मादक पदार्थ तथा उपहार की वस्तुएं भी इस दौरान जब्त की गई हैं। जिसकी कुल कीमत लगभग 47.68 करोड़ लगाई गई है।

पकड़े गए शराब में Jharkhand पूरे देश में 18 वें स्थान पर

आपको बता दें कि Jharkhand में 158054.60 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है। जिसकी कुल कीमत करीब 3,41,31,010 रूपये है। वहीं पूरे देश में Jharkhand 36 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 18 वें स्थान पर है। और जब्ती की हिस्सेदारी 1.12 प्रतिशत है।

Jharkhand में जब्त ड्रग्स 35,11,23,330 रूपये की

इसके अलावा Jharkhand में जब्त ड्रग्स की कीमत 35,11,23,330 रुपये, सोना-चांदी आदि कीमती धातु  से जब्त 39,80,360 रुपये एवं उपहार की वस्तुएं एवं अन्य से 8,68,41,250 रुपये जब्त किये गए हैं। यानी कुल 51,83,58,300 रुपये जब्त किये गए हैं।

इन सब पर अंकुश लगाने हेतु चुनाव आयोग के तरफ से इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम भी लागू

गौरतलब है कि 2024 loksabha चुनाव के मद्देनज़र चुनाव आयोग ने नकदी, अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थ की जब्ती के लिए कई निर्देश जारी किये हैं इसके लिए इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम भी लागू किया गया है। वहीं चुनाव होने तक हर तरफ निगरानी रखी जा रही है। सफऱ में लाने ले जाने के लिए सीमा भी तय कर दी गई है।

ये भी पढ़े….

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular