HomeDhanbadRailwayसिकंदराबाद से दानापुर/ रक्सौल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन...

सिकंदराबाद से दानापुर/ रक्सौल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अब  सितम्बर 2024 तक

यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा दानापुर और सिकंदराबाद तथा रक्सौल और हैदराबाद/सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । यात्रियों की भीड़ एवं इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार संशोधित कोच संयोजन के साथ करने का निर्णय लिया गया है।

1. गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से अब 06.07.2024 से 28.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी।

2. गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से अब 08.07.2024 से 30.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी।

गाड़ी सं. 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल में 2AC का 02 कोच, 1AC cum 2AC का 01 कोच, 3AC के 04 कोच, शयनयान के 10, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे।

3. गाड़ी संख्या 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से अब 06.07.2024 से 28.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी।

4. गाड़ी संख्या 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से अब 08.07.2024 से 30.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी।

गाड़ी सं. 07647/07648 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल में 2AC का 02 कोच, 1AC cum 2AC का 01 कोच, 3AC के 06 कोच, शयनयान के 08, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच होंगे । 

5. गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से अब 06.07.2024 से 28.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी।

6. गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 09.07.2024 से 01.10.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी।

गाड़ी सं. 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में 1AC cum 2AC का 01 कोच, 2AC का 02 कोच, 3AC के 06 कोच, शयनयान के 08, साधारण श्रेणी के 04  कोच होंगे ।   

7. गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 10.07.2024 से 25.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जायेगी।

8. गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 12.07.2024 से 27.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी।

गाड़ी सं. 07007/07008 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में 2AC का 02 कोच, 3AC का 03 कोच, शयनयान के 12, साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।   

9. गाड़ी संख्या 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 01.07.2024 से 30.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी ।
10. गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 04.07.2024 से 03.10.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी।

गाड़ी सं. 07005/07006 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में 1AC cum 2AC का 01 कोच, 2AC का 02 कोच, 3AC का 01 कोच, शयनयान के 12, साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular