HomeEDकेजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP नेताओं ने खोला मोर्चा, सामूहिक...

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP नेताओं ने खोला मोर्चा, सामूहिक उपवास के लिए पहुंचे जंतर मंतर

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप नेताओं ने खोला मोर्चा: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा रविवार को जंतर मंतर पर उपवास किया जा रहा है।
पार्टी के नेता रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों पर अमल करते हुए जंतर मंतर पर उपवास रखेंगे। आप (Aam Aadmi Party) की ओर से इसको लेकर जारी बयान में कहा गया है कि भारत सहित दुनिया के देशों में रहने वाले भारतीय भी दिल्ली के सीएम के समर्थक ईडी (ED) की कार्रवाई के विरोध में उपवास करेंगे।

मंत्री, सांसद , विधायक समेत तमाम नेता होंगे शामिल

पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक साजिश के तहत ईडी ने गिरफ्तार किया।जांच एजेंसी के इस रुख के बाद पूरा देश आज उपवास रखेगा और तानाशाह को देगा कड़ा संदेश देगा।आज देश और दुनिया में सीएम केजरीवाल के समर्थक उपवास रखेंगे। उपवास सुबह 11 बजे से शाम पांच बचे तलेगा।दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय के मुताबिक दिल्ली के जंतर मंतर और पंजाब में शहीद भगत सिंह के गांव खटखड़कलां में आम आदमी पार्टी के विधायक, मंत्री, सांसद, पार्षदव अन्रू सामूहिक उपवास करेंगे।

केजरीवाल के खिलाफ भाजपा ने भी शुरू किया प्रदर्शन

इधर, दूसरी ओर भाजपा भी आबकारी नीति घोटाले से लेकर सीएम की आवास निर्माण में हुए कथित घोटाले को लेकर कनॉट प्लेस में प्रदर्शन कर रही है। कनॉट प्लेस में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ दिल्ली के सातों सीटों से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी भी मौजूद हैं। इस दौरान सीएम के आवास की प्रतिकृति भी वहां मौजूद हैं। जिसके तहत भाजपा नेता नागरिकों को सेल्फी लेने के लिए भी कहेंगे। दिल्ली बीजेपी आम आदमी पार्टी को उसी के तरीके से जवाब दे रही है।

दोनों पार्टियां हुई आमने– सामने

मामूल हो कि बीते दिनों जब आम आदमी पार्टी ने भाजपा मुख्यालय के पास प्रदर्शन की घोषणा की थी तो वहीं भाजपा ने राजघाट पर जाकर प्रदर्शन किया था। ऐसे में रविवार को जब आम आदमी पार्टी ने जंतर मंतर पर उपवास की घोषणा की तो भाजपा ने भी प्रदर्शन की घोषणा कर दी।

यह भी पढ़ें –

यहां पढ़े अन्‍य खबरें–

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

Most Popular