Table of Contents
PM Modi के देश और दुनिया में लाखों प्रशंसक है जो उन्हें हर प्रकार से स्वस्थ दीर्घायु और ख़ुश देखना चाहता है। कोई उनको भगवान की तरह पूजता है तो कोई भगवान से उनके लिए नित्य प्रार्थना भी करता है। ऐसे ही कर्नाटक का एक कट्टर प्रशंसक है जिन्होंने अपने PM Modi के लिए कुछ ऐसा कार डाला जिसे सुनकर आप दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे।
PM Modi के तीसरे कार्यकाल के लिए बाएं हाथ की तर्जनी उंगली की दी बली
PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कट्टर प्रशंसक कहे जाने वाले कर्नाटक के एक शख्स ने अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Loksabha Election के तीसरे कार्यकाल के लिए प्रार्थना करते हुए अपने बाएं हाथ की तर्जनी उंगली ही काट कर काली माता को बलि के रूप में चढ़ा दी। हालांकि यह पहली बार नहीं है बता दें कि इससे पहले 2019 के आम चुनाव के दौरान भी उन्होंने अपनी उंगली काटने की कोशिश की थी, लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं कर पाए जबकि इस बार वह अपनी उंगली काटने में सफल रहें।
PM Modi का कट्टर प्रशंसक पीएम मोदी के लिए एक मंदिर भी बनवाया
PM Modi के लिए यह अथाह प्रेम रखने वाला प्रशंसक कारवार शहर के सोनारवाडा इलाके का रहने वाला है। इस कट्टर प्रशंसक का नाम अरुण वर्नेकर है। जानकारी के अनुसार शनिवार को अरुण ने अपने आवास पर पीएम मोदी का एक मंदिर भी बनवाया है और नियमित रूप से विशेष पूजा करते हैं।
PM Modi की जीत के लिए उंगली काट घर की दीवारों पर खून से लिखा मां काली माता, मोदी बाबा का रक्षा करो
अरुण वर्नेकर ने PM Modi की जीत के लिए अपनी उंगली काटने के बाद अपने घर की दीवारों पर खून से लिखा मां काली माता, मोदी बाबा का रक्षा करो। उन्होंने दीवार पर यह भी लिखा था कि ‘मोदी बाबा’ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। दीवार पर ‘मोदी बाबा सबसे महान’ भी लिखा हुआ देखा गया। हालांकि इस खबर की सत्यता की पुष्टि मिरर मीडिया नहीं करती है और ना ही प्रमाणिकता साबित करती है।
देश के विकास के लिए एक बार फिर PM Modi की जरूरत
वहीं PM Modi का कट्टर प्रशंसक अरुण वर्नेकर कि माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद ही ‘चीन और पाकिस्तान के कारण होने वाली परेशानियां खत्म हो गई हैं। उन्होंने कहा, पहले कश्मीर से आतंकवादी गतिविधियों और सैनिकों की मौत की खबरें आती थीं, लेकिन अब क्षेत्र शांतिपूर्ण है। अरुण ने कहा कि देश के विकास के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जरूरत है।
मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काम करते थें PM Modi के प्रशंसक अरुण वर्नेकर
गौरतलब है कि पहले मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले PM Modi का प्रशंसक अरुण वर्नेकर वर्तमान में वह कारवार शहर में रहते हैं और अपनी वृद्ध मां की देखभाल करते हैं। वह अविवाहित हैं।
ये भी पढ़े….
- इरफान अंसारी को मिला स्वास्थ्य, राधा कृष्ण किशोर को वित्त,झारखंड मंत्रिमंडल का बंटवारा, देखें पूरी लिस्ट
- मंत्री पद, विवाद और किस्मत का खेल: राधा कृष्ण किशोर बने चर्चा का केंद्र : इधर पत्र लीक से मचा बवाल
- अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सुदामडीह पुलिस ने पकड़ा कोयला लदा ट्रक
- राज्यसभा में नोट मिलने का मामला : अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से मिली गड्डियां, जांच जारी
- रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, महंगाई काबू करने पर जोर – आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास