आठ हजार रुपये रिश्वत लेते पीएचइडी विभाग का कैशियर को एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार

मिरर मीडिया : पलामू से आई एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेयजल एवं स्वच्छत विभाग के प्रधान सहायक सह रोकड़पाल त्रिलोचल दास को सौर ऊर्जा जलमीनार निर्माण के लिए एकरारनामा करने के एवज में 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। इसके बाद आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद एसीबी की टीम त्रिलोचन दास को गिरफ्तार करते हुए अपने साथ आगे की कार्रवाई के लिए पलामू के लिए निकल गई है ।वहीँ हुई इस घटना के बाद पेजयल एवं स्वच्छता विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बता दें कि, त्रिलोचल दास पानी टावर योजना में भुगतान के लिए घूस मांग रहे थे। वे सदर थाना क्षेत्र के उडशुग्गी गांव में पानी टावर की योजना में काम को लेकर लाभार्थी से 8000 रुपए घूस मांग रहे थे। इसके बाद ही इसकी राशि भुगतान करने की बात कर रहे थे। जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने पलामू एसीबी से की थीl जिसके बाद पलामू एसीबी की टीम ने एक टीम गठित कर उन्हें रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाईl

Share This News

Latest Articles