धनबाद में ठंड से राहत के लिए प्रशासन सक्रिय — चौक-चौराहों पर अलाव और आश्रयगृह की सुविधाओं का किया निरीक्षण

KK Sagar
2 Min Read

🔸 बढ़ती ठंड के बीच अलाव व्यवस्था की समीक्षा

धनबाद में लगातार गिरते तापमान को देखते हुए 05 दिसंबर 2025, शुक्रवार को नगर आयुक्त ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि आम लोगों के लिए प्रतिदिन अलाव जलाए जाएं तथा इसकी निगरानी नियमित रूप से की जाए।

🔸 महिला आश्रयगृह में सुविधाओं की पड़ताल

निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने धनबाद नगर निगम स्थित महिला आश्रयगृह (गोल ग्राउंड) का भी दौरा किया। यहां ठहरे हुए लोगों से बातचीत करते हुए बिस्तर, कंबल, रोशनी, पेयजल और स्वच्छता संबंधी सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए।

🔸 जरूरतमंदों के लिए रेस्क्यू अभियान चलेगा प्रतिदिन

नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि रेस्क्यू टीम प्रतिदिन अभियान चलाकर सड़क और खुले स्थानों पर रह रहे जरूरतमंदों को आश्रयगृह पहुंचाए, ताकि ठंड के कारण किसी व्यक्ति को परेशानी न हो।

🔸 अलाव और आश्रय दोनों की व्यवस्था को मजबूती देने के निर्देश

निरीक्षण के उपरांत प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ठंड बढ़ने के साथ अलाव की संख्या और बढ़ाई जाएगी तथा जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....