HomeधनबादDhanbadअमन सिंह को गोली लगने के बाद जेल में मारपीट करने वाले...

अमन सिंह को गोली लगने के बाद जेल में मारपीट करने वाले दोनों गुटों के सभी नामजद पुलिस रिमांड पर

मिरर मीडिया : गैंगस्टर और नीरज सिंह हत्याकांड मामले में जेल में बंद अमन सिंह की हत्या के बाद लगातार अनुसन्धान जारी है। इसी क्रम में धनबाद मंडल कारा में दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद पहले से दूसरे मामले में जेल में बंद
सभी नामजद आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को रिमांड लिया है।

सभी आरोपीयों के विरुद्ध जेल के अंदर मारपीट करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का भी मुकदमा चलेगा। ज्ञात हो कि अमन सिंह हत्याकांड में तीसरी प्राथमिकी जेलर मुस्तकीम अंसारी की लिखित शिकायत पर चार दिसंबर को दर्ज की गई थी जिसके अनुसार तीन दिसंबर को दोपहर ढाई बजे बंदी अमन सिंह को गोली लगने के बाद जेल में दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। मारपीट करने वालों में एक गुट से विकास रवानी उर्फ विकास बजरंगी, चंदन यादव, सतीश कुमार उर्फ गांधी और अमर रवानी शामिल थे। वहीं दूसरे गुट के कुंदन कुमार धिकार उर्फ रोहित धिकार, वैभव यादव उर्फ राहुल सिंह, आशीष शुक्ला उर्फ सत्य उर्फ प्रिंस, दिनेश कुमार गौड़ व भोलू यादव समेत अन्य शामिल थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular