Homeधनबादविशेष शाखा की रिपोर्ट के बाद रेस हुआ उत्पाद विभाग, धनबाद में...

विशेष शाखा की रिपोर्ट के बाद रेस हुआ उत्पाद विभाग, धनबाद में कई जगह चली छापेमारी में काफी मात्रा में महुआ चुलाई शराब जप्त

Dhanbad में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सफलता भी मिल रही है। इसी क्रम में एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी कर उसे नष्ट कर दिया है।

बता दें कि शनिवार 18 मई को सुबह उत्पाद टीम  तथा प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के संयुक्त सहयोग से खरखरी ओ ० पी ० मधुबन, बरोरा थाना क्षेत्र के गणेशपुर तथा बलियापुर थाना क्षेत्र के  आमटाल में अवैध शराब अड्डों में छापामरी कर लगभग 4100 किलोग्राम जावामहुआ को नष्ट कर दिया गया जबकि 320 लीटर महुआ चुलाई शराब को भी जप्त किया गया।

इस बाबत इस अवैध कारोबार में संलिप्त सभी अभियुक्त के ख़िलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

छापामारी में अवर निरीक्षक उत्पाद झरिया अंचल, जोय हेंब्रम, अवर निरीक्षक उत्पाद सदर जितेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक अमित कुमार, अवर निरीक्षक श्वेता कुमारी, अवर निरीक्षक कुलदीप कुमार अभियान में शामिल थे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular