धनबाद में फिर प्रकट हुए अग्निदेव : डीजीएमएस कार्यालय परिसर में आग लगने से मची अफरा तफरी : समय रहते पाया गया काबू
1 min read
मिरर मीडिया : 2023 के शुरुआती दौर में धनबाद में आग की घटना ने दहशत मचा दिया है। कहीं भी अग्निदेव प्रकट होकर तांडव मचा रहें हैं। पहले आरसी हाजरा मेमोरियल अस्पताल, फिर आशीर्वाद अपार्टमेंट, बीती रात को बैंक मोड़ स्थित सेंटर पॉइंट मॉल में और मंगलवार को डीजीएमएस कार्यालय परिसर में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग ट्रांसफार्मर पैनल के नीचे जमा किए गए कचरे में लगी। हालांकि वक्त रहते कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।
वहीं इसकी त्वरित सूचना दमकल विभाग को भी दे दी गई हालांकि, दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।
इधर धनबाद में हुई घटना में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दिए हैं। बता दें कि विगत कुछ ही दिनों में 19 लोगों की आग की चपेट में आने से जान चली गई।