अग्निपथ योजना के विरोध में एआईडीवाईओ एवं एआईडीएसओ ने किया नुक्कड़ सभा, अग्निपथ योजना की जलाई प्रतिया
1 min read
जमशेदपुर। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन अखिल भारतीय कमिटी के आवाहन पर अग्निपथ योजना का विरोध पूरे देश भर में किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को एआईडीवाईओ और एआईडीएसओ के संयुक्त त्तवाधान में साकची गोलचक्कर में अग्निपथ योजना की प्रति जलाई गई और नुक्कड़ सभा किया गया.मौके पर एआईडीवाईओ के प्रदेश उपाध्यक्ष पतित पावन कुईला ने कहा कि 14 जून को रक्षा मंत्री द्वारा रोजगार के क्षेत्र में एक नई स्कीम अग्निपथ का ऐलान किया गया. जिसके तहत अब सेना में जवानों की भर्ती सिर्फ 4 साल के लिए होगी और उसके बाद उन्हें बाहर कर दिया जाएगा. ऐसे भर्ती किए गए जवानों को पेंशन तथा किसी अन्य तरह की सुविधाएं नहीं दी जाएगी. एक तरफ अग्निपथ स्क्रीन जैसी युवा विरोधी नीति लाई जा रही है और वहीं दूसरी तरफ प्रधान सेवक द्वारा अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी देने का ऐलान किया जा रहा है. अजीब इत्तेफाक है कि 8 वर्ष बाद उन्हें शायद याद आया कि सरकार ने विभिन्न विभागों में 10 लाख पोस्ट खाली है. जबकि यही सरकार 4 लाख नौकरियां को समाप्त कर चुकी है. 10 लाख नौकरी का ऐलान भी हर साल 2 करोड़ नौकरी के वायदे की तरह ही जुमला बनकर रह गया है. कहीं यह चुनाव जीतने की तिकड़म तो नहीं. हम सरकार से मांग करते है कि अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए और सरकारी संस्थानों में स्थाई नियुक्ति की जाए. वहीं नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा ने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्या व्याप्त है युवा हताश और निराश है ऐसे में अग्निपथ जैसी योजना युवाओं के मनोबल को तोड़ने का काम करेगी. सरकार को रोजगार की समस्या दूर करने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए. लेकिन सरकार ठीक इसके विपरीत कार्य कर रही है.देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है सरकार द्वारा रोजगार सृजन करने के बजाय युवाओं के साथ छल किया जा रहा है. जिसे युवा वर्ग बखुबी समझता है. कार्यक्रम में एआईडीवाईओ प्रदेश अध्यक्ष सुशांत सरकार, उपाध्यक्ष रूपा सरकार, देवा मुखी, गौतम महतो, राजू कुमार, बलराम बेरा, सविता सोरेन, उपाध्यक्ष बबीता सोरेंन,कामेश्वर प्रसाद, झरना महतो काजल कुमारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.