एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत में जबरदस्त इजाफे से महंगा हो सकता है हवाई सफर
1 min read
मिरर मीडिया : त्योहारी सीजन से पहले हवाई सफर महंगा हो सकता है। बता दें कि महीने की शुरुआत में ही एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत में जबरदस्त इजाफा हुआ है। तेल कंपनियों की तरफ से 1 सितंबर से ATF की कीमत में 13911 रुपये किलोलीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले अगस्त महीने में भी कीमत में 7728 रुपये प्रति किलोलीटर तक का इजाफा किया गया था।
1 सितंबर से चार महानगरों में कीमत बढ़कर दिल्ली में 112419.33 प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 121063.83 रुपये प्रति किलोलीटर, मुंबई में 105222.13 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 116581.77 रुपये प्रति किलो लीटर हो गई है। जानकार मान रहे हैं कि फेस्टिव सीजन से पहले एटीएफ की कीमत में आई जबरदस्त तेजी का असर आने वाले समय में हवाई किराये पर पड़ सकता है।